Udaipur-Ahmedabad Rail Track: ब्लास्ट में हुआ था 3 KG डायनामाइट का इस्तेमाल, रात 3.30 बजे से ट्रेनों की आवाजाही सामान्य
Udaipur-Ahmedabad के बीच पहले मीटर गेज लाइन थी। इसे ब्राड गेज में बदलने का काम 8 साल पहले शुरू हुआ। काम पूरा होने पर पीएम मोदी ने बीते 31 अक्टूबर को ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 14 Nov 2022 09:28:27 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Nov 2022 01:45:21 PM (IST)
Udaipur-Ahmedabad Rail Track Udaipur-Ahmedabad railway track: उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर हुई साजिश में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 7.30 बजे हुए ब्लास्ट में डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने पड़ताल के बाद खुलासा किया है कि 3 किलो डायनामाइट की मदद से ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था, जो सुपर 90 श्रेणी का है। गनीमत रही कि उस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। एटीएस पूरे मामले में जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें, यह वही रेल ट्रैक है, जिसका महज 14 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था। दरअसल, Udaipur-Ahmedabad के बीच पहले मीटर गेज लाइन थी। इसे ब्राड गेज में बदलने का काम 8 साल पहले शुरू हुआ। काम पूरा होने पर पीएम मोदी ने बीते 31 अक्टूबर को ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
Udaipur railway track blast: रातभर चला काम
इस बीच, रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि ट्रैक की मरम्मत का काम रात भर चला। इसके बाद 3.30 बजे से ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। एनडब्ल्यू रेलवे सीपीआरओ शशि किरण ने बताया, अजमेर मंडल में ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद एटीएस की टीम ने बीती रात 11.30 बजे उत्तर पश्चिम रेलवे को साइट क्लीयरेंस दी। एनडब्ल्यू रेलवे के इंजीनियरों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 3.30 बजे ट्रैक को फिट घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट के कारण पटरी में दरार आ गई थी और इसका कुछ हिस्सा टूटकर अलग हो गया था। मामले की जांच तत्काल एटीएस को सौंपी गई गई थी, जो आतंकी साजिश को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कह चुके हैं कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि शुरुआती जांच से यह प्रतीत होता है कि पूरी तरह योजना बनाकर विस्फोट किया गया है।