विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के एकता नगर केवाडिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि दोनों ने बहुपक्षवाद में वैश्विक चिंताओं और चुनौतियों को दबाने के विचारों का आदान -प्रदान किया। संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुतेरस गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर पहुंच गये हैं। गुजरात के गरबा व डांडिया देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। गुरुवार को गुतेरस स्टेच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।
यूएनओ महासचिव का एकतानगर के हेलीपेड पर जिला कलक्टर श्वेता तिवेटिया, पुलिसअधीक्षक प्रशांत सुंबे ने स्वागत किया। गुरुवार को वे केवडिया कॉलोनी पहुंचकर सरदार पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने जाएंगे तथा यहां सरदार को श्रद्धांजलि देंगे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरोन्मेंट मिशन लाइफ प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
भाजपा के सत्ता में आने के बाद शांति - मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजकोट में पहले गुंडाराज था, जनसंघ इन गुंडों से लड़ता था। गुजरात में भाजपा की सरकार बनने के बाद लडकियां भयमुक्त होकर घूमने लगी। राजकोट मेरी राजनीति की पाठशाला रही है, यहीं से पहला चुनाव लडा और जीता। राजकोट का ऋण कभी नहीं उतार सकता।
राजकोट में मोदी ने प्रधानमंत्री लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1100 आवास के लोकार्पण समारोह में कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही शांति हुई, पहले राजकोट जैसे शहर में भी गुंडाराज था। जनसंघ इन गुंडों से लडता था, अब भाजपा के सत्ता में आने के बाद लडकियां भयमुक्त होकर घूमने लगी है। गुजरात की कानून व्यवस्था देखकर आज विदेशी भी स्तब्ध हैं।
मोदी ने कहा कि जीवन का पहला चुनाव उन्होंने राजकोट से लडा था, तत्कालीन विधायक [पूर्व राज्यपाल] वजुभाई वाला ने सीट खाली की और जनता ने उन्हें इस सीट से चुनाव जिताकर भेजा। मोदी ने कहा मेरी राजनीतिक यात्रा यहीं से शुरु हुई। मोदी ने कहा राजकोट इंजीनियरिंग का हब बन गया है, मोरबी की टाइल्स देश व दुनिया में पसंद की जा रही है। राजकोट, जामनगर व मोरबी में गुजरात का विकास करने की ताकत है।
EAM Dr S Jaishankar welcomes UN Secretary-General Antonio Guterres in Ekta Nagar, Kevadia.
"Exchanged views on pressing global concerns and challenges in multilateralism," tweets EAM pic.twitter.com/Q0I2Cfl36h
— ANI (@ANI) October 19, 2022