Metro pillar collapse। बेंगलुरु शहर में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत गई। यह हादसा बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर हुआ। इस हादसे के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन कर्मी रवाना हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया।

इस कारण से सुबह काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक में फंसे लोगों ने भी मेट्रो पिलर को हटाने की कोशिश की ताकि यातायात के लिए रास्ता सुगम हो सके।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसकी बेटी दोनों स्कूटी से जा रहे थे, तभी उन पर मेट्रो का पिलर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कारपोरेशन के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं और हादसे का कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Sandeep Chourey

देश
देश
  • Font Size
  • Close