जोधपुर, 20 फरवरी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी जोधपुर पहुंचे जहां से वह बड़मेर के लिए रवाना हुए हैं वह बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी के निरीक्षण के लिए आए हैं। एयरपोर्ट से बाहर आते ही मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि मेरी रिफायनरी का निरीक्षण करने जा रहा हूं , ये काम 2013 में शुरू हुआ था लेकिन किसी कारण वश इस काम मे देरी हुई है, लेकिन अब काम तेजी से पूरा हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफाइनरी के मामले में केंद्र की ओर से देरी किए जाने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा की मैं बताऊंगा किसने कहा देरी की है।
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इस रिफाइनरी में 75 फीसदी खर्च केंद्र कर रही है, राजस्थान की हिस्सेदारी 25 फीसदी है वह भी कोंग्रेस सरकार समय पर नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को राजनीतिक रोटियां नहीं सेकनी चाहिए। रिफायनरी का काम पूरा होने के साथ ही कई लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। उन्होंने बाड़मेर में रिफाइनरी निरीक्षण के बाद इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के स्वागत में जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे बाड़मेर जैसलमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी कहा कि आरोप लगाना बड़ा आसान है। कांग्रेस हमेशा से ही झूठे आरोप लगाती रही है। मनगढ़ंत आरोप लगाना कांग्रेस का कल्चर रहा है। यह पहला मौका है जब कोई केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में बन रही रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंचा है। जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत भी किया गया।
देश की पश्चिमी सरहद से सटे बाडमेर के पचपदरा में रिफाइनरी का काम जारी है ,जो कि वर्ष 2013 में तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार के समय शुरू हुआ था , लेकिन बाद में इसकी कार्य की गति धीमी हो गई थी, इसको लेकर हमेशा से प्रदेश की अशोक गहलोत की कॉन्ग्रेस सरकार बार-बार केंद्र की ओर से मामले में देरी किये जाने का आरोप लगाती रही है।