नई दिल्ली UP Board exam 2021 Date । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही स्थानीय स्तर पर सियासत गर्म हो चुकी है, इसी के साथ अब यह भी उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में जल्दी ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव संभावित है, हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
उत्तरप्रदेश में 56 लाख से ज्यादा छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्रों का नामांकन कराया गया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसमें हाईस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 छात्रों का नामांकन शामिल है। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र और 1320290 छात्राएं और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हो सकता है नया कार्यक्रम
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिटए परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद संपन्न होगी। पंचायत चुनाव के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बैठक होगी।
सूत्रों के मुताबिक अब यह संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 8 मई तक शुरू होने की संभावना है। यहां इस बात का ध्यान रखे कि परीक्षा में विषयों का क्रम नहीं बदलेगा। सबसे पहला प्रश्न-पत्र हिंदी का ही होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में ज्यादातर शिक्षक और गैर-शैक्षणिक स्टॉफ की तैनाती की जाएगी। साथ ही 90 फीसदी से अधिक मतदान केंद्र स्कूल भवनों में ही बनाए जाते हैं, इसलिए पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं साथ-साथ कराना संभव नहीं है।