UP Board 10th Result 2016: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित
यूपी बोर्ड ने रविवार को दोपहर बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 15 May 2016 12:42:42 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 May 2016 12:43:59 PM (IST)

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने रविवार को दोपहर बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसके साथ ही लाखों परीक्षार्थियों ने चैन की सांस लिया, जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट परिणाम उत्तरप्रदेश हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट शैक्षणिक बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, results.nic.in और upmsp.nic.in के साथ-साथ jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित हुई थीं। परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही परीक्षार्थी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि बोर्ड की वेबसाइट पर बहुत लोड होगा, अतः छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वो अपना परिणाम देखते समय धैर्य रखें और परिणाम पूरी तरह डाउनलोड होने दें।
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में लगभग 67 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 37 लाख विद्यार्थी 10वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे थे। यह लगातार दूसरा मौका होगा जब यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर रहा है। यह एक विश्व रिकार्ड भी होगा जब इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में करीब 67 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें तीस लाख लड़कियां थीं।