लखनऊ। UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार जान से मारने की धमकी दी गई है। सीएम को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर धमकी दी गई। धमकी मिलते ही उत्तर प्रदेश की पुलिस हरकत में आई और सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके अलावा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। धमकी भरे मैसेज में मुख्यमंत्री के अलावा कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित विकास दुबे को भी जान से मारने की बात लिखी गई।
एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा ने बताया कि अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। इसके बाद पुलिस टीम को जांच में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार शाम को मैसेज भेजने वाले को हिरासत में ले लिया। ये मैसेज 12वीं के छात्र ने भेजा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने छात्र से वो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने मैसेज भेजा था। दरअसल हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश के चलते वैसे ही पूरे उत्तर प्रदेश तनाव के हालात हैं।
मंगलवार को एक व्यक्ति ने फोन कर विकास दुबे के विधान भवन के पास होने की सूचना दी। उसने बताया कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुआ विकास दुबे विधान भवन के बाहर खड़ा है। बता दें कि विकास पर ढाई लाख रुपए का इनाम है। उसने पुलिस को यह भी बताया था कि विकास दुबे की तरह दिखने वाले शख्स के पास कानपुर नंबर की गाड़ी भी है। इस सूचना पर पुलिस महकमे तुरंत हरकत में आया विधान भवन की घेराबंदी की गई। पुलिस ने विधान भवन के पास से संदिग्ध को हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में पता चला कि वह व्यक्ति विकास दुबे नहीं है। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति ने पूछताछ भी की। उसने बताया कि वह एक अधिकारी को लेकर विधान भवन आया और बाहर खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था। तस्दीक होने पर पुलिस ने उस शख्स को छोड़ दिया।
21 मई को भी मिली थी धमकी
बता दें इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। 21 मई की देर रात लगभग साढ़े बारह बजे यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए धमकीभरा मैसेज मिला था। डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर पर आए इस मैसेज में लिखा था - सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।