UP Crime: प्रेमी के साथ रुकने का मां-बाप को चला पता... फिर हाथ की नसें काटी, नहीं मरने पर फंदे से लटकी
अलीगढ़ में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने अपने हाथ की नस काटकर दीवार पर खून से मुझे माफ कर दो लिखा। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Publish Date: Tue, 11 Feb 2025 11:52:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Feb 2025 01:55:11 PM (IST)
11वीं की छात्रा ने की सुसाइड। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)एजेंसी, अलीगढ़। Aligarh Crime: अलीगढ़ में 11वीं की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगा ली। मरने से पहले अपने छोटे भाई-बहन को को बताया था कि मम्मी-पापा को मेरे प्यार के बारे में पता चल गया है। अब जीना मुश्किल हो गया है, क्योंकि बहुत परेशान हूं।
उसके बाद उन दोनों को सोने का बोलकर छात्रा ने सुसाइट नोट लिख अपनी हाथ की नसें काट लीं। फिर खून से दीवार पर लिखा कि मुझे माफ कर दो ये खून है... वह जब इससे नहीं मरी, तो दुपट्टे से फंदा बनाकर गाटर से लटक गई।
सुबह छोटे-भाई बहन उठे तो कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान मां-बाप पंजाब गए हुए थे। उनको मामले की सूचना दे दी गई है।
प्रेमी पास में ही करता था मोबाइल की दुकान
- मामला अलीगढ़ के एक गांव का है। एक किसान कई साल से यहां रह रहे हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी 11वीं की छात्रा थी। उसका घर के पास में मोबाइल की दुकान करने वाले पड़ोस के गांव के युवक से बातचीत होती थी, जो कि प्रेम संबंधों में बदल गई।
- एक दिन युवक ने किशोरी से कहा कि वह पड़ोस के गांव में उसके मित्र के यहां रात को आ जाए। युवती चोरी छिपे उसके यहां पहुंच गई। देर रात वह वापस घर भी लौट आई, लेकिन मां-बाप को इसकी जानकारी लग गई।
![naidunia_image]()
भाई-बहन को बताया सच
- परिजनों को इस बात की जानकारी लगने पर उन्होंने उसको डांटा, जिससे वह काफी परेशान रहने लगी। रविवार की देर वह अपने भाई-बहन के साथ घर में अकेली थी। उसने पूरा मामला दोनों को बताया।
- कहा कि मैं बस अब जीना नहीं चाहती हूं। तुम लोग जाकर सो जाओ। मैं अपने कमरे में जा रही हूं। उसके बाद सुसाइट लिखकर उसके अपने हाथ को ब्लेड से काटा। फिर खून से दीवार पर लिखा कि यह खून है मुझे माफ कर दो। एक दुपट्टे से गाटर पर लटकर जान दे दी।
मां-बाप के आने के बाद होगी कार्रवाई
एसएचओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचे। हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। घटना के समय छात्रा के मां-बाप पंजाब में थे। उनको मामले की सूचना दी गई। वह वहां से चल दिए हैं। मंगलवार तक अलीगढ़ पहुंचेंगे। उसके बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई की जाएगी।