Uttar Pradesh: कई कारणों से सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के मामले में भी सबसे आगे है। स्वदेशी माइक्रो-ब्लागिंग प्लेटफार्म कू ऐप पर अपराध और अपराधियों से जुड़ी जानकारी शेयर करके, यूपी पुलिस लोगों को सतर्क रहने का संदेश देती रहती है। इसी क्रम में गुरुवार को यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से अपने ही अंदाज में गोंडा पुलिस को ठगी के मामले में मिली सफलता की जानकारी शेयर की गई।
इस पोस्ट में अपराधियों की तस्वीर के साथ लिखा गया, "नकली को मिले असली, एक नकली पुलिस अधिकारी के लिए घटनाओं का नाटकीय मोड़, जब @gondapolice ने ठग को पकड़ा और उसके पास से एक नकली पहचान पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी और 9000 रुपये बरामद किए।"
- UP Police (@UPPolice) 25 Aug 2022
इस पोस्ट में थाना कोतवाली की टीम के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई। इसमें लोगों के साथ ठगी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार दिखाया गया है। इसके साथ ही नकली परिचय पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी व ठगी के 9000 रुपये बरामद होने की जानकारी भी दी गई।
बता दें कि दूसरी तरफ यूपी पुलिस की मोबाइल एप्लीकेशन यूपीकॉप को बीते 3 माह में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। ई-एफआईआर डाउनलोड की संख्या में दोगुनी से ज्यादा तो ई-एफआईआर और सामान खोने की रिपोर्ट की संख्या में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।