Upendra singh Rawat: बाराबंकी से BJP उम्मीदवार का कथित अश्लील वीडियो वायरल, वापस ले ली अपनी दावेदारी
बाराबंकी से भाजपा उम्मीदवार व सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया है। इस कथित अश्लील वीडियो के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसको एआई तकनीक के जरिए बनाया गया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 04 Mar 2024 04:58:39 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Mar 2024 04:58:39 PM (IST)
BJP उम्मीदवार का अश्लील वीडियो।HighLights
- बारांबकी भाजपा उम्मीदवार ने छोड़ी उम्मीदवारी।
- खुद के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लिया फैसला।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। बाराबंकी से भाजपा उम्मीदवार व सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया है। इस कथित अश्लील वीडियो के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसको एआई तकनीक के जरिए बनाया गया है।
उपेंद्र रावत ने एक्स पर लिखा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो DeepFake AI तकनीक से जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है। इस मामले की जानकारी मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दे दी है। मैंने उनसे निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।