Mathura Train Accident: मथुरा में रेल हादसा, मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द या रूट बदले
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को रेल हादसा हो गया। वृंदावन रेलखंड पर कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इससे डाउन और अप दोनों रूटों का यातायात प्रभावित हो गया।
Publish Date: Thu, 19 Sep 2024 07:05:16 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Sep 2024 11:26:00 AM (IST)
मालगाड़ी के कई डिब्बे उतरने के बाद एक-दूसरे पर चढ़ें। फोटो-एएनआईएएनआई, नई दिल्ली। आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर बुधवार रात हादसा हो गया। यहां कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे डिरेल हो गए। इनमें पांच डिब्बे अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों तरफ रेल ट्रैक अवरुद्ध हो गया। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया और कुछ का रूट बदला गया।
जानकारी के अनुसार, आगरा की ओर से दिल्ली रूट पर बुधवार रात मालगाड़ी जा रही थी। वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच रात्रि 07.54 बजे डिरेल हो गई। 25 डिब्बे पटरी से उतर गए और 5 पलट गए।
कई ट्रेनें रोकी गईं
रेलवे ने दिल्ली से आगरा आने वाली इंटरसिटी और मेवाड़ एक्सप्रेस को छाता पर को पर रोक दिया गया। वहीं, तेलांगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां स्टेशन, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस को पलवल स्टेशन पर रोका गया।
प्रभावित ट्रेनों की सूची
- 14211- आगरा कैंट- नई दिल्ली
- 04496- पलवल-आगरा कैंट
- 04157- आगरा कैंट- टूंडला
- 04289- टूंडला- अलीगढ़ जंक्शन
- 04290- अलीगढ़ जंक्शन- टूंडला
- 04156- टूंडला- आगरा कैंट
- 04495- आगरा कैंट- पलवल
- 04419- मथुरा जंक्शन- गाजियाबाद
- 01901- ईदगाह- भरतपुर
- 01902- भरतपुर- ईदगाह
- 01907- ईदगाह- भरतपुर
- 01908- भरतपुर-ईदगाह
- 12280- नई दिल्ली- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
- 12279- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 22942- (शहीद कैप्टन तुषार महाजन- इंदौर)- मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
- 12416- (नई दिल्ली- इंदौर)- मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
- 20806- (नई दिल्ली-विशाखापट्टनम)- मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला- पलवल- गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट
- 12626- (नई दिल्ली- तिरुअनंतपुरम)- मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट
- 12920- (श्री वैष्णो धाम कटड़ा- डॉ. अंबेडकर नगर)- मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट