वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत, वाराणसी से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन से कटकर शख्स की मौत हो गई। हादसा जलेसर कस्बे और पोरा गांव के बीच हुआ।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 27 Jun 2023 10:50:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Jun 2023 10:53:12 PM (IST)

Vande Bharat Train: वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिरोजाबाद जिले के टूंडला के पास वंदे भारत ट्रेन से कटकर शख्स की मौत हो गई। हादसा जलेसर कस्बे और पोरा गांव के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार वाराणसी से चलकर वंदे भारत ट्रेन दिल्ली जा रही थी। जेसलमेर और पारा स्टेशन के बीच लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में गया था।
पहले भी हो चुके हादसे
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पहले भी हादसे हो चुके हैं। कई बार ट्रेन के आगे आवारा पशु आ गए हैं। जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इतना ही नहीं वंदे भारत ट्रेन के आगे आने के कारण कई बार मवेशी कट गए हैं।
पीएम मोदी ने 5 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उन्होंने छात्रों और ट्रेन कर्मचारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने जिन पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। उनमें पहली ट्रेन का नाम रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन, दूसरी खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, तीसरी मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, चौथी धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और पांचवीं ट्रेन रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस है।