डिजिटल डेस्क। ट्रेन से लंबी दूरी की रात्रि यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। काफी समय से इंतजार कर रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें अब जल्द ही ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हैं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहली स्लीपर ट्रेन परीक्षणों में सफल रही है। दूसरी ट्रेन मिड अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी। रेलवे का लक्ष्य है कि दोनों ट्रेनों को एक साथ यात्रियों के लिए शुरू किया जाए।
रेल मंत्री ने बताया कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सभी ट्रायल रन और परीक्षणों में सफल रही है। यह फिलहाल दिल्ली के शकूर बस्ती कोच डिपो में खड़ी है। दूसरी ट्रेन का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसे 15 अक्टूबर तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। नियमित सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए दोनों ट्रेनों को एक साथ चलाने की योजना है।
हालांकि रूट को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए नई दिल्ली-पटना रूट पर इसका संचालन शुरू हो सकता है। चुनावी सीजन में यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।
सरकारी कंपनी बीईएमएल ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) तकनीक का उपयोग करते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तैयार की है। इसमें 16 डिब्बे होंगे, जिन्हें एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर में बांटा जाएगा। यह ट्रेन एक बार में 1128 यात्रियों को ले जा सकेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा होगी।
यूएसबी चार्जिंग के साथ रीडिंग लाइट, ऑटोमैटिक अनाउंसमेंट और विजुअल सिस्टम, सिक्योरिटी कैमरे, मॉड्यूलर पैंट्री और दिव्यांगों के अनुकूल बर्थ व शौचालय। इन सुविधाओं के चलते यह देश की सबसे तेज और आधुनिक रातभर चलने वाली ट्रेन सेवा बन जाएगी।