Video: पायलट नहीं बन सका तो शख्स ने Tata Nano को बनाया हेलीकॉप्टर, देखें मजेदार वीडियो
शख्स ने पायलट बनने में असफल रहने के बाद अपनी कार को ही हेलीकॉप्टर बना लिया।
By Ajay Barve
Edited By: Ajay Barve
Publish Date: Thu, 08 Aug 2019 04:34:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Aug 2019 07:00:00 AM (IST)

पटना। इंसान कईं बार अपनी महत्वकांक्षाएं पूरी नहीं होने के कारण अवसाद में चला जाता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी होते हैं जो हालात से हार मानने की बजाय उससे लड़कर खुद को साबित करते हैं और ऐसा ही कुछ किया है बिहार के एक शख्स ने। इस शख्स का सपना था पायलट बनना लेकिन जब वो ऐसा करने में असफल रहा तो उसने अलगत तरीका अपनाया जो अब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने पायलट बनने में असफल रहने के बाद अपनी कार को ही हेलीकॉप्टर बना लिया। यह शख्स बिहार के छपरा का रहने वाला है और इसका नाम मिथिलेश प्रसाद है। उनके इस नेनो हेलीकॉप्टर में पूंछ के साथ ही रोटर ब्लेड और रोटर मास्ट भी लगा हुआ है।
इतना ही नहीं मिथिलेश ने अपनी कार का इंटिरियर भी एक हेलीकॉप्टर की तरह बना दिया और उसे बिलकुल नए रंग में रंग दिया। मिथिलेश की इस कार-हेलीकॉप्टर का वीडियो एक न्यूज एजेंसी ने जारी किया है।
हालांकि, यह कार कम हेलीकॉप्टर हवा में नहीं उड़ता बल्कि सड़क पर दौड़ता है। बता दें कि मिथिलेश कुमार ऐसे पहले शख्स नहीं है जिन्होंने यह कारनाम किया है। दुनिया में और भी कईं ऐसे लोग हैं जिनमें एक पाकिस्तान का शख्स भी है जिसे कुछ महीने पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में इसी कारनामे के लिए लाइसेंस भी दिया था।