VIDEO: कार में खड़ी होकर डांस कर रही थी दुल्हन, तभी बेकाबू कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
bride car accident जब यह हादसा हुआ उस समय दुल्हन की कार व रिश्तेदारों का काफिला काफी धीरे-धीरे नाचते गाते हुए चल रहा था।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 18 Feb 2021 08:44:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Feb 2021 02:18:18 PM (IST)

लखनऊ bride car accident । उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह के दौरान हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फर नगर में मंगलवार को एक शादी के दौरन रात में जश्न का माहौल था, लेकिन जश्न का माहौल अचानक तब मातब में बदल गया, जब एक बेकाबू कार दुल्हन को लेकर जा रही कार के आसपास चल रहे दोस्तों व रिश्तेदारों से टकरा गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
हादसे के समय कार में डांस कर रही थी दुल्हन
जब यह हादसा हुआ उस समय दुल्हन कार की सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर शादी कार्यक्रम में घुस गई। वीडियो को यदि ध्यान से देखा जाए तो उसमें एक व्यक्ति कार से टकराने के बाद बुरी तरह से उछलते हुए भी दिख रहा है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और उसे दुल्हन का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जब यह हादसा हुआ उस समय दुल्हन की कार व रिश्तेदारों का काफिला काफी धीरे-धीरे नाचते गाते हुए चल रहा था।
चार लोगों की हालत गंभीर
हादसा होने के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 12 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, करीब 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।