
ब्यूरो, छपरा (बिहार)। बिहार के छपरा में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां महावीरी मेले के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। बाहर से बुलाई गई डांसर्स को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान छज्जा (बालकनी) गिरने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए। नीचे देखिए वीडियो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डांस देखने के लिए इसुआपुर बाजार में हजारों की भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। इससे नीचे खड़े लोगों को चोट आई। सभी को इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ की हालत गंभीर है।
अधिकारियों के मुताबिक, इसुआपुर महावीरी झंडा मेले में पुरसौली अखाड़ा के सामने बाबा लाल दास मठिया परिसर में मंच बनाया गया था। मंच के पास ही टीन का शेड था, जो अचानक टूट कर गिर गया। इससे वहां पर मौजूद 40 से 50 लोग घायल हो गए। अधिकांश घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। कुछ का इलाज जारी है। हादसे की जांच जारी है।
A major accident occurred due to the balcony falling in the Mahavir Fair in #CHAPRA , Bihar, more than 100 people were injured while watching the orchestra. A major accident occurred while watching the orchestra in the fair.#biharcm #Bihar #Chhapra #accident #VideoViral pic.twitter.com/cReaPSbXuK
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) September 4, 2024