
पुणे Exercise Video Trending । सोशल मीडिया पर यूं तो आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में पुणे की एक ऐसी पहली महिला डॉक्टर की वीडियो वायरल हो रहा है, जो साड़ी पहनकर जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है। पुणे की डॉ. शरवरी ने बीते दिनों साड़ी पहनकर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो अब काफी वायरल हो चुका है और इसे अभी तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं।
साड़ी में पुशअप करती दिख रही है डॉ. शरवरी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुणे की डॉ. शरवरी (Dr.Sharvari) साड़ी में बड़ी आसानी से पुशअप्स (Push Ups) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) कर रही है। गौरतलब है कि साड़ी को संभालना थोड़ा मुश्किल माना जाता है लेकिन डॉ.शरवरी का वायरल वीडियो (Viral Video) देखकर तो मामला कुछ और ही लग रहा है।
जिम में साड़ी पहनकर ही करती है वर्कआउट
आमतौर पर लोग जब भी जिम में जाते हैं तो ट्रैक सूट (Track Suit) या एक्सरसाइज वाले कपड़े पहनकर जाते हैं, लेकिन डॉ.शरवरी (Pune Dr. Sharvari) जिम में भी साड़ी पहनकर जाती है। इसमें भी खास बात यह है कि साड़ी पहनकर भी वे उसी जुनून के साथ काम करती है, जैसे अन्य लड़कियां ट्रैकसूट पहनकर करती है।
पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर है डॉ. शरवरी
पुणे की डॉ.शरवरी इनामदार (Dr. Sharvari Inamdar) पेशे से एक आयुर्वेद डॉक्टर हैं। साथ ही अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है। बीते कुछ सालों से डॉक्टर शरवरी ने Exercise और Diet का विशेष रुटीन तैयार किया है और उसका नियमित पालन भी करती है। डॉ शरवरी के वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वह महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।