Voter ID Search: साल 2022 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनमें गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात शामिल है। अगर आपके प्रदेश में इलेक्शन है, तो आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। तभी आप वोट कर पाएंगे। इस लिए जरूरी है कि समय रहते नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लिया जाएं। मतदाता अपना नाम घर बैठे भी आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम:
स्टेप 1 - सबसे पहले http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx पर जाना होगा।
स्टेप 2 - अब अपने जिले का चयन करें।
स्टेप 3 - फिर विकास खंड को सिलेक्ट करें और पंचायत को चुनकर क्लिक करें।
स्टेप 4 - अब मतदाता का नाम, माता, पिता या पति का नाम दर्ज करें।
स्टेप 5- इसके बाद मकान नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
स्टेप 7 - सर्च पर क्लिक करें। सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी।
वोटर लिस्ट में नाम देखना का दूसरा तरीका
स्टेप 1 - सबसे पहले https://electoralsearch.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 - यहां वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के दो तरीके हैं।
स्टेप 3 - अब अपना नाम, पता आदि की डिटेल भरकर अपना नाम देख सकते हैं।
स्टेप 4 - वहीं वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर भी नाम चेक किया जा सकता है।
ऐसे बदले वोटर आईडी में ठीक या बदले पता
स्टेप 1 - सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर लॉगइन करना है।
स्टेप 2 - अब नए मतदाता के रजिस्ट्रेशन के लिए/ ट्रांसफर होने के कारण ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म 6 पर टैब करें।
स्टेप 3 - अगर आप एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अंदर दूसरे स्थान पर गए हैं। तब फॉर्म 8ए पर क्लिक करें।
स्टेप 4 - अब अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, स्थायी पता समेत जरूरी जानकारी भर दें।
स्टेप 5 - अब फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ और उम्र के दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6- अब डिक्लेरेशन विकल्प भरकर कैप्चा जालें। सभी जानकारी को वेरिफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें।