डिजिटल डेस्क। हुमायूं मकबरा परिसर में स्थित दरगाह के कमरे की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। दरगाह शरीफ पत्ते शाह के एक कमरे की छत का हिस्सा गिरने से 11 लोग दब गए, जिन्हें एनडीआरएफ, फायर विभाग की टीम द्वारा निकालकर एम्स के ट्रामा सेंटर और आरएमएल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पांच को मृत घोषित कर दिया। इमाम को भी चोट आई है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिर गई। इसमें 5 लोगों की मौत की खबर है। फायर सर्विस को इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में 10 से 12 लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव दल ने डिटेल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए।
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई। इलाके को सुरक्षा के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Delhi | NDRF personnel conduct a search operation at Dargah Sharif Patte Shah, located near Humayun's Tomb, in the Nizamuddin area, following the collapse of the roof of a room in the dargah premises.
Police and Fire Department personnel are also present.
So far, 11… pic.twitter.com/6oW3XjroAX
— ANI (@ANI) August 15, 2025
#WATCH | Delhi | On the incident of roof collapse in Dargah Sharif Patte Shah premises, Joint CP Sanjay Jain says, "10 persons were rescued and sent to AIIMS Trauma Centre and LNJP. Out of the 10 people, five people at AIIMS Trauma Centre have died. The rescue operation has been… pic.twitter.com/iNCJBtBaXQ
— ANI (@ANI) August 15, 2025