भारत-बांग्लादेश सीमा पूरी तरह सील की जाएगी : राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा है कि राजग सरकार एक उचित समय सीमा में भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील कर देगी।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 30 Mar 2016 06:55:36 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Mar 2016 06:58:10 PM (IST)

असम। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राजग सरकार एक उचित समय सीमा में भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील कर देगी। इससे बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी। बुधवार को असम में जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला।
उन्होंने राहुल के इस आरोप को खारिज कर दिया कि भाजपा असम में सत्ता में आई तो यहां दंगे कराएगी। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं, 1983 में असम में नेली हत्याकांड हो या 1984 में सिख विरोधी दंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देकर राहुल मतदाताओं को बेवकूफ बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने वर्षों से बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ की समस्या की अनदेखी की। उन्होंने इसके खिलाफ प्रभावी कदम नहीं उठाए। हमें असम में ऐसी सरकार की जरूरत है जो घुसपैठ रोकने के लिए केंद्र के साथ काम करे।
असम की बांग्लादेश के साथ केवल 263 किलोमीटर की सीमा है। राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से इसे सील कर दिया जाएगा। दुलियाजान में जनसभा में राजनाथ ने कहा कि जिस दिन बांग्लादेश बना, उसी दिन से लोग अवैध तरीके से भारत आ रहे हैं। कांग्रेस की सरकारें इसे रोक नहीं पाईं।
घुसपैठ रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील क्यों नहीं कर दिया गया? हमें थोड़े वक्त की जरूरत है। हम भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करेंगे ताकि कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठिया भारत नहीं आ सके।