Weather Update : गर्मी और उमस से परेशान कई राज्यों को जल्द ही राहत मिलनेवाली है। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के दौरान बरसात में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास के तटीय भागों और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से मॉनसूनी बादल ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को कवर करते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगे। उधर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बारिश फिर से शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे मुंबई से मराठवाडा तक मूसलाधार बारिश होगी। विदर्भ, मराठवाडा, और मध्य महाराष्ट्र में बरसात शुरू हो चुकी है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई की ओर से जारी अनुमानों के मुताबिक उत्तर कोंकण, ठाणे, पालघर और मुंबई में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। खास तौर से उत्तर कोंकण, मध्य महाराष्ट्र का उत्तरी भाग और विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, नासिक, औरंगाबाद, धुले, नंदुरबार, जलगांव, जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा और चंद्रपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Press Release dated 18-08-2021:
(i) Revival of monsoon activity over northwest India from 19th August
(ii) Current rainfall spell over Gujarat region, Maharashtra, Odisha, Jharkhand, Gangetic West Bengal, MP, North East India and SHWB& S till 19th Aug, 2021
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 18, 2021
उधर, उत्तराखंड में भी बारिश शुरु हो चुकी है। राजधानी देहरादून समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। अगले 72 घंटे तक राजधानी देहरादून समेत पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से लेकर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की से लेकर भारी तेज बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से कंधार-सिरमोली-लोहागड़, बिजोरीझाल-ओलखसों, गरुड़-धोनाई मोटर मार्ग जैसे कई रास्तों पर यातायात बंद कर दिया गया है।
19-20 अगस्त से राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में फिर से मॉनसून के शुरु होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।