Western Railway News: देश में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। हर दिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। तेजी से बढ़ते महामारी के कारण दिल्ली, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके कारण प्रवासी श्रमिक फिर पलायन पर मजबूर हो गए हैं। इंडियन रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। इस बीच पश्चिमी रेलवे ने 19 और 20 अप्रैल दो दिन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बताया है कि वेस्टर्न रेलवे ने वेरावल-अहमदाबाद तथा जामनगर-वडोदरा स्पेशल ट्रेने रद्द रहेगी। कुल 4 ट्रेनों का संचालन दो दिन नहीं होगा। आइए जानते हैं रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1.ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
3.ट्रेन संख्या 02960 जामनगर-वडोदरा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
4.ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
25 अप्रैल को दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन
वहीं पश्चिमी रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। 25 अप्रैल को अहमदाबाद से दानापुर और बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी तक ट्रेन चलेंगी। ये दोनों ट्रेन आरक्षित है। गौरतलब है कि रेलवे ने 12 से 16 अप्रैल तक दिल्ली और मुंबई के बीच 42 ट्रेनों का संचालन किया था। साथ ही उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मंडुआडीह, प्रयागराज, बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, बरौनी, झारखंड के बोकारो और रांची, असम के गुवाहाटी व बंगाल के कोलकाता में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
यात्री कृपया नोट करें।
पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों पर शुरू/टर्मिनेट होने वाली कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं। #specialtrains pic.twitter.com/k3r8yL1jKi
— Western Railway (@WesternRly) April 19, 2021
तकनीक से सुरक्षा और जागरुकता भी!
अहमदाबाद स्टेशन हॉल व PF 1/3 पर RPF स्टाफ द्वारा सेगवे से गश्त के दौरान कॉलर माइक द्वारा यात्रियों को #COVID19 से बचाव हेतु मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के लिए उद्घोषणा कर जागरूक किया जा रहा है। @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/EEcJ2AI38R
— Western Railway (@WesternRly) April 19, 2021