UP : कोरोना संक्रमित हुईं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, ट्वीट कर दी जानकारी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी दोनों टीके लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 22 Dec 2021 06:43:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Dec 2021 09:40:25 PM (IST)

UP : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.” डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पिछली कोरोना लहर में संक्रमित हो गये थे। उन्होंने शुरुआत में ये कहते हुए कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया था कि यह बीजेपी की वैक्सीन है। बाद में उन्होंने परिवार के सभाी सदस्यों के साथ टीका लगवाया।
उधर देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,710,745 हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं। इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। अब देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं। ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं।