नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी का पाकिस्तान भी कायल हो गया है। वहां की एक चाय के विज्ञापन में विंग कमांडर का वह वीडियो चलाया जा रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी सेना की ओर से दी गई चाय पीने के बाद कहते हैं- द टी इज फैंटास्टिक, थैंक्यू। यह वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो रहा है।
तपल दानेदार नाम की इस चाय की कंपनी ने यह वीडियो बनाया है। बताते चलें कि पाकिस्तान से उड़े एफ-16 विमान को 27 फरवरी को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग-21 प्लेन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन का एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्हें चाय पीते हुए दिखाया गया था।
दरअसल, इस वीडियो के जरिये पाकिस्तान दिखाना चाहता था कि उसकी सेना पेशेवर है और वह पकड़े गए सैनिकों के साथ मानवीय व्यवहार करती है। जबकि इससे पहले भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
इसके साथ ही वह भारत को सर्जिकल स्ट्राइक रोकने और पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का दबाव भी बनाना चाहता था। मगर, भारत की कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर को भारत को सौंपना पड़ा था।
पाकिस्तानी सेना ने उनके इस वीडियो को सोशल साइट्स पर साझा भी किया था। इस वीडियो में पहले पाकिस्तानी अफसर विंग कमांडर से उनके मिशन और अन्य जानकारी को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका विंग कमांडर दिलेरी से जवाब देते हैं। इसी पूछताछ के दौरान सेना के अफसर ने विंग कमांडर से वहां के चाय के बारे में पूछा, तो उन्होंने उस चाय की तारीफ की थी।
Our hero W. Commodore Abhinandan on Pak TV Adds 📺😜 They will never forget the fearless roar of this Indain Tiger 🐅 😍👍🇮🇳 pic.twitter.com/cDTAQNzty5
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) 6 March 2019
अब उसी वीडियो की एक क्लिप को चाय कंपनी ने अपने विज्ञापन में इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन को कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- अपने हीरो विंग कमांडर अभिनंदन अब पाकिस्तान के विज्ञापन में भी दिख रहे हैं। वह इस भारतीय निडर शेर की दहाड़ को कभी नहीं भूल पाएंगे।