फिल्मी दुनिया का सबसे घटिया डेथ सीन, देखकर बोलेंगे 'कुछ भी'
वीडियो में एक्टर्स एडिज हुन और फिलीज अकिन्न नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Tue, 10 Oct 2017 03:44:08 PM (IST)Updated Date: Tue, 10 Oct 2017 03:48:14 PM (IST)
आपने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में देखी होंगी। इमोशनल ड्रामा से लेकर रोमांटिक या एक्शन सीन भी देखे होंगे। कुछ फिल्में और फिल्मों के सीन दिल को एकदम छू जाते हैं और हम तारीफ करते हैं कि डायरेक्टर, एक्टर ने कमाल कर दिया। सबसे ज्यादा इंटरेस्ट डेथ सीन में भी आता है जब काफी सस्पेंस भी रहता है। लेकिन यहां आपको एक ऐसा डेथ सीन देखने को मिलेगा कि आप सोचने लगेंगे कि आखिर डायरेक्टर ने यह फिल्म ही क्यों बनाई।
1973 की तुर्की फिल्म 'कराटे गर्ल' कुछ ऐसी ही है। यह फिल्म अपने एक सीन के कारण कभी-भी चर्चा में आ जाती है। इस फिल्म का एक सीन यूट्यूब पर वायरल हो गया था जिसमें फिल्म की मुख्य किरदार विलेन को बंदूक की गोलियों छलनी कर देती है। विलेन मरने से पहले कई बार हिलते-डुलते हुए चिल्लाता है। सोशल मीडिया में यह वीडियो 'सबसे घटिया मूवी डेथ सीन' के साथ वायरल हो रहा है। इस ओरिजन वीडियो में कुछ एडिटिंग भी की गई है ताकि यूजर्स को देखने में मजा आ जाए।
वीडियो में एक्टर्स एडिज हुन और फिलीज अकिन्न नजर आ रहे हैं।