Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, 5 की मौत, 4 घायल
Yamuna Expressway Accident: घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Mon, 10 Jun 2019 09:23:23 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jun 2019 09:33:28 PM (IST)
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी कार और बाइक को टक्कर मारते बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। प्रीतनगर (लक्ष्मीनगर) दिल्ली के रहने वाले कपड़ा व्यापारी पुनीत मित्तल अपने चाचा भगवान मित्तल के साथ सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे से आई-10 कार से आगरा जा रहे थे।
विशाल कार चला रहा था। थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 84 के समीप कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी बाइक और मारुति ओमनी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद बाहर खड़े अन्य लोगों को कार ने रौंद दिया।
हादसे में प्रतापगढ़ के रहने वाले बाइक सवार सुरेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार निवासी हरियाणा के अलावा ओमनी कार में सवार भीकम सिंह की मौके पर मौत हो गई। महेश मास्टर और सुरेश पुत्र रामचंद शर्मा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।