लखनऊ। आपको याद ही होगा लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी पर जाने वाली पीली साड़ी वाली लखनऊ रीना द्विवेदी काफी चर्चा में रहीं थीं। उनके चर्चे इतने रहे कि जहां वो मतदान करवाने गईं वहां भी साथी कर्मचारी उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। अब उन्ही रीनना द्विवेदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो TikTok का है जिसमें रीना अपने शानदार डांस से धमाल मचाती नजर आ रही हैं। रीना ने इस वीडियो में सपना चौधरी के गाने पर डांस किया है और यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है। रीना द्विवेदी ने भी इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उन्हीं का है। यह वीडियो किसी फंक्शन का नजर आ रहा है।
वीडियो में रीना हरे रंग की प्लेन साड़ी में हैं, वह अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उनका अंदाज वाकई दिलकश है, ये वीडियो किसी प्रोग्राम का मालूम होता है, जिसे कि रीना ने खुद ही शेयर किया है, रीना के वीडियो अपलोड करते ही ये इंटरनेट पर छा गया है और लोग उनके डांस की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
वीडियो में रीना द्विवेदी के डांस को देख लोग चीयर करते भी दिख रहे हैं। रीना द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही हैं। ये वीडियो खुद रीना ने टिक टॉक पर बनाया है जोकि यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में वह जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फेमस गाने तेरी आख्या का यो काजल पर अपनी कमरिया लचका रही हैं। यह टिक टॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में रीना हरे रंग की प्लेन साड़ी में डांस कर रही हैं। वह अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उनका अंदाज वाकई दिलकश है।
रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी 2004 में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी लेकिन 2013 में उनके पति की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें पति की जगह पर नौकरी दी गई, रीना का एक 14 साल की बेटा है। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं। वह बॉलीवुड में प्रवेश पाने को काफी आतुर भी हैं।