मल्टीमीडिया डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भूटान दौरे पर RuPay कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड को भारत में काफी पहले लॉन्च किया जा चुका है और ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को RuPay डेबट और क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। इन कार्ड की मदद से लेनदेन और शॉपिंग पर तो फायदा मिलता ही है साथ ही यूजर को 10 लाख रुपए तक के बीमे का लाभ भी मिलता है और वो भी बिना कोई खर्च के।
देश में पहला RuPay कार्ड 2014 में जारी किया गया था और इसके बाद से इसके अलग-अलग वर्जन भी पेश किए जा चुके हैं। इनमें RuPay क्लासिक क्रेडिय/डेबिट कार्ड, RuPay प्लेटिनम क्रेडिट औ डेबिट कार्ड के अलावा RuPay सिलेक्ट कार्ड दिया जाता है।
मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड के एकाधिकार को समाप्त करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रुपे कार्ड (RuPay) लॉन्च किया था। यह कार्ड भी वीजा और मास्टर कार्ड की तरह ही काम करता है। रुपे कार्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भारतीय संस्करण है।
रुपे कार्ड के फायदे?
इस कार्ड के जरिये लेनदेन जल्दी हो जाता है और लागत कम आती है। आपके लेने-देन की सभी जानकारी बस भारत तक ही सीमित रहती है। इसका इस्तेमाल एटीएम से कैश निकालने के अलावा, पीओएस और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेन-देन में भी किया जा सकता है।
इसका इस्तेमाल 1.45 लाख एटीएम, 8.75 लाख पीओएस टर्मिनलों और 10,000+ ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर किया जा सकता है। इसके अलावा, रुपे कार्डधारक को बिना किसी लागत के 1 लाख का एक्सीडेंटल बीमा कवरेज भी मिलता है।
15 तरह के रुपे कार्ड
रुपे कार्ड 15 तरह के कार्ड जारी करता है, जिसमें तीन क्रेडिट कार्ड, छह डेबिट कार्ड, एक ग्लोबल कार्ड, चार प्रीपेड कार्ड और एक कांटेक्टलेस कार्ड शामिल है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा रुपे कार्ड चार तरह के प्रीपेड कार्ड भी देता है। जिनमें गिफ्ट कार्ड, पेरोल कार्ड, स्टूडेंट कार्ड, वर्चुअल कार्ड हैं। रुपे ग्लोबल कार्ड भी देता है। इस कार्ड को आप पूरी दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रुपे कांटेक्टलेस कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन कर सकते हैं।
मिलता है 10 लाख रुपए का बीमा
इनमें से एक RuPay Select Credit Card पर 10 लाख रुपए का बीमा मिलता है। यह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा है और इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता। इसके अलावा इस कार्ड को दुनिया के कईं देशों में लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है और इसकी मदद से एटीएम पर 5 प्रतिशत और पीओएस पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जाता है।
रुपे कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए रुपे वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म में अपना पर्सनल डिटेल डालें।
- आप किस तरह का रुपे कार्ड चाहते हैं और किस बैंक से चाहते हैं इसका चुनाव करें।
- हालांकि, इसके लिए आपकेपास उस बैंक में एक बचत खाता होना चाहिए।
- फिर 'सबमिट करें' पर क्लिक करें, इसके बाद आपने रुपे कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है।