Life Insurance Corporation (LIC) की कई ऐसी पॉलिसियां हैं जिनमें आप थोड़ा निवेश कर मोटी रकम कमा सकते हैं। एलआईसी में निवेश सुरक्षित भी माना जाता है। एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी में रोज 160 रुपए का निवेश कर 25 साल बाद आप 23 लाख रुपए की मोटी रकर हासिल कर सकते हैं।
एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी पूरी तरह टैक्स फ्री है। इसके अलावा ब्याज, प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी कर मुक्त है। मनी बैक पॉलिसी में दो तरह के मेच्योरिटी पीरियड है। इसके तहत 20 साल तक रोज 160 रुपए का भुगतान करने पर पॉलिसीधारक को 25 साल बाद 23 लाख रुपए मिलेंगे। यह पॉलिसी 13 साल से 50 साल तक का व्यक्ति ले सकता है।
हर पांच साल बाद मिलेंगे 1.5 लाख रुपए:
इस पॉलिसी में निवेश करने वाले को हर पांच साल में 15 से 20 प्रतिशत राशि वापस मिलती है लेकिन यह राशि कुल प्रीमियम का 10 प्रतिशत जमा होने के बाद ही मिलती है। इसमें हर पांच साल बाद पॉलिसीधारक को 1.5 लाख रुपए मिलेंगे।
पहले साल देना होगा इतना प्रीमियम:
प्रीमियम राशि में 4.5 प्रतिशत जीएसटी शुल्क भी शामिल होगा। इसके अनुसार पहले साल का सालाना प्रीमिय 60025 रुपए होगा। इसका छह माही प्रीमियम 30239 रुपए, त्रैमासिक प्रीमियम 15323 रुपए, मासिक प्रीमियम 5108 रुपए रहेगा। इसके अलावा रोज की प्रीमियम 164 रुपए आएगी। दूसरे साल का कुल प्रीयिमय 58732 रुपए रहेगा।
इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी होल्डर को हर पांच साल बाद 1.50 लाख रुपए का मनी बैक मिलेगा। इसके अलावा उसे बोनस के तौर पर 11 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिलेगी। उसे अतिरिक्त बोनस के रूप में 225000 भी मिलेंगे। उसे मनी बैक के रूप में 6 लाख रुपए मिल चुके होंगे। इस तरह उसे कुल 23 लाख से ज्यादा रकम हासिल होगी।