मीरा कुमारः पहली महिला लोकसभा स्पीकर बन रच दिया था इतिहास
रामनाथ कोविंद के मुकाबले विपक्षी दलों ने कांग्रेस पार्टी की नेता मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 22 Jun 2017 06:22:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jun 2017 07:56:37 PM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के मुकाबले विपक्षी दलों ने कांग्रेस पार्टी की नेता मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मीरा कुमार लोकसभा में बिहार के सासाराम से सांसद हैं। उन्हें 3 जून 2009 को लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में निर्विरोध चुना गया था।
मीरा कुमार दलित समुदाय से आती हैं और पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। मीरा कुमार 1973 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुईं और कई देशों में विभिन्न पदों पर काम किया और बेहतर प्रशासक साबित हुईं।
राजनीति में उनका प्रवेश 80 के दशक में हुआ था। 1985 में मीरा कुमार पहली बार बिजनौर से संसद में चुन कर आईं। 1990 में वे कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी समिति की सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव भी चुनी गईं। 1996 में वे दूसरी बार सांसद बनीं और तीसरी पारी उन्होंने 1998 में शुरू की, 2004 में बिहार के सासाराम से लोकसभा सीट जीती। 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में उन्हें सामाजिक न्याय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। मीरा कुमार भारत की पहली महिला लोकसभा स्पीकर हैं। जीएमएसी बालयोगी के बाद वे दूसरी दलित नेता हैं जो इस पद तक पहुंचीं।