Delhi-Goa Rajdhani Express: सुरंग के अंदर बेपटरी हुआ राजधानी एक्स्प्रेस का इंजन, सभी यात्री सुरक्षित
Delhi-Goa Rajdhani Express: । ट्रेन संख्या 02414 दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गोवा के मडगाँव जा रही थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 26 Jun 2021 10:45:34 AM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Jun 2021 11:33:44 AM (IST)

Delhi-Goa Rajdhani Express: दिल्ली से गोवा जा रहा राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह महाराष्टर में बेपटरी हो गई। अच्छी बात यह रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक सुरंग के अंदर पटरी से उतर गई। एक अधिकारी ने बताया कि किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। पटरियों पर एक बोल्डर गिर गया था, जिससे पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन संख्या 02414 दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गोवा के मडगाँव जा रही थी। जब यह मुंबई से लगभग 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग के अंदर से गुजर रही थी, तब बेपटरी हो गई। घटना सुबह लगभग 4.15 बजे की है। कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। कोंकण रेलवे ही इस मार्ग का संचालन करता है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशनों के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन का अगला पहिया पटरी से उतर गया। एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) के साथ ही दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) भी मौके पर रवाना की गई। इसके बाद रेलिंग उपकरण के साथ रत्नागिरी से बहाली कार्य के लिए साइट के लिए रवाना की गई।