
G20 Summit 2023 Day 1 Live Updates: भारत की राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में आज से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। दुनियाभर से बड़े देशों के नेता इसमें शामिल हुए हैं। शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी का स्वागत किया। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा सहित कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हुए। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में सभी देशों से आए मेहमान और देश के कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे। जी-20 शिखर सम्मेलन के लाइव अपडेट्स पढ़िए यहां...
जी-20 में डिनर के दौरान ब्रिटेन के पीएम और भारत की वित्तमंत्री
G-20 in India: Union Finance Minister Union Finance Minister Nirmala Sitharaman exchanged pleasantries with UK PM Rishi Sunak, during Ratri Bhoj par Samvad at Bharat Mandapam in New Delhi. They both discussed the issues of mutual interest and areas of collaboration to further… pic.twitter.com/2iJNVWz3y7
— ANI (@ANI) September 9, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे जी-20 के डिनर में
#WATCH | G-20 in India | US President Joe Biden arrives at Bharat Mandapam in Delhi for the G-20 Dinner hosted by President Droupadi Murmu
— ANI (@ANI) September 9, 2023
#G20India2023 pic.twitter.com/8FHTatUd1W
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 डिनर के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे।
#WATCH | G-20 in India | UK Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murty arrive at Bharat Mandapam in Delhi for the G-20 Dinner hosted by President Droupadi Murmu#G20India2023 pic.twitter.com/Lv0Caj7mwA
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर का मेनू।
G-20 in India | Menu of the dinner hosted by President Droupadi Murmu at Bharat Mandapam in Delhi#G20India2023 pic.twitter.com/ynToOCXRiR
— ANI (@ANI) September 9, 2023
नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में दुनियाभर से आए अतिथि पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी का स्वागत किया। इसमें देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं।
#WATCH | G 20 in India | Managing Director of IMF (International Monetary Fund), Kristalina Georgieva arrives at Bharat Mandapam in Delhi for the G 20 Dinner hosted by President Droupadi Murmu. pic.twitter.com/JBd2nXDBBI
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जी-20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों की थाली में भारतीय व्यंजन
जी-20 शिखर सम्मेलन में डिनर में यह खाएंगे मेहमान
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं। मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कारिडोर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया।
#WATCH | | G 20 in India: Crown Prince of Saudi Arabia Muhammed Bin Salman says, ... We look forward to the integration of the initiative and the Economic Corridor project which is announced in this meeting. I would like to thank those who worked with us to reach this founding… pic.twitter.com/C1rp577Pw2
— ANI (@ANI) September 9, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह एक बड़ा समझौता है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है। और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं। टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण। आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
#WATCH | G-20 in India: US President Joe Biden says, This is a real big deal. I want to thank PM. One Earth, One Family, One Future that's the focus of this G 20 Summit. And in many ways, it's also the focus of this partnership that we're talking about today. Building… pic.twitter.com/XffltBQips
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कारिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है। आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस' का शुभारंभ किया।
#WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President Joe Biden, President of Brazil Luiz Inacio, President of Argentina, Alberto Fernández and Prime Minister of Italy Giorgia Meloni. pic.twitter.com/fPpm77ONax
— ANI (@ANI) September 9, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने कहा कि बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गई। बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना आवश्यक है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि जी-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी- 20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्तावों पर राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर जोर दिया गया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए। परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है।
New Delhi G-20 Leaders' Summit Declaration: Concerning the war in Ukraine, while recalling the discussion in Bali, we reiterated our national positions and resolutions adopted at the UN Security Council and the UN General Assembly (A/RES/ES-11/1 and A/RES/ES-11/6) and… pic.twitter.com/RBqXlmeYIh
— ANI (@ANI) September 9, 2023
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा आज जिस डिक्लेरेशन पर सहमति व्यक्त की है, वह मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करेगा।
#WATCH | G 20 in india | The declaration the leaders have agreed on today, focuses on promoting strong sustainable, balanced and inclusive growth. It seeks to accelerate progress on SDGs and has come up with an action plan accordingly. It envisages a green development pact for… pic.twitter.com/zreJYDG0a4
— ANI (@ANI) September 9, 2023
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा आज जिस डिक्लेरेशन पर सहमति व्यक्त की है, वह मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करेगा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमारी अध्यक्षता का संदेश 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 में 20 सदस्य देशों 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतर राष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया। हमारे लिए यह संतुष्टि की बात है कि अफ्रीकन यूनियन को आज भारत की अध्यक्षता में जी-20 को स्थायी सदस्यता दी गई। यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर था। जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है।
नई दिल्ली में भारत मंडपम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन सेल्फी भी ली।
G 20 in India | US President Joe Biden and Bangladesh PM Sheikh Hasina share a candid moment as they take a selfie at the venue of the G 20 Summit in Delhi.
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(Photos courtesy: Bangladesh High Commission) pic.twitter.com/t3hhgBK9sW
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनकर रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे।
G-20 in India: UK Prime Minister Rishi Sunak to visit Delhi's Akshardham temple on Sunday, September 10.
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(file pic) pic.twitter.com/jZeW4asH9f
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी-20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।
India’s G20 Presidency has been the most ambitious in history of G-20. 73 outcomes (lines of effort) and 39 annexed documents (presidency documents, not including Working Group outcome documents). With 112 outcomes and presidency documents, we have more than doubled the… https://t.co/4Q3nGh4do1
— ANI (@ANI) September 9, 2023
नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में आज होने वाले रात्रिभोज में सभी देशों से आए राष्ट्र अध्यक्ष और देश के कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसमें शामिल हो सकते हैं। उधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के डिनर में शामिल होने की संभावना कम है।