Train Accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसा, बचाव कार्य में जुटे BSF के 200 से ज्यादा जवान
गुरुवार शाम गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 13 Jan 2022 05:54:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jan 2022 10:00:56 PM (IST)
Train Accindent : गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम 5 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के मैनागुरी में डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की भारतीय रेलवे के बयान के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) के 12 कोच पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी मिलते ही डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। 50 से ज्यादा मेडिकल वैन को भी भेजा गया है। BSF के 200 जवान बचाव कार्य में जुट गये हैं।
रेलवे ने मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। आप इस घटना से संबंधित जानकारी के लिए 03612731622 और 03612731623 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक यात्री के हवाले से कहा, "अचानक झटके के बाद कई डिब्बे पलट गए। जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है।आसपास के लोग भी बचाव में मदद कर रहे हैं।