Indian Railways Latest News: कोरोना के मुश्किल समय में आम लोगों को सुविधा प्रदान के लिए रेलवे लगातार मेहनत कर रहा है। 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने के बाद अब शताब्दी, दुरंतो और हमसफर ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी 10 अप्रैल से इन ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। यात्रा करने वालों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। वे यात्री ही सफर कर पाएंगे, जिनका टिकट कंफर्म है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका जानकारी देते हुए ट्वीट किया, यात्रियों की सेवा में समर्पित, भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल, तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही हैं। 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह सेवायें शुरू होंगी, जिनसे सुविधाजनक, और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। गोयल ने कहा कि 10 अप्रैल से चार शताब्दी एक्सप्रेस और हमसफर तथा दुरंतो की एक-एक जोड़ी ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेंगी।
यात्रियों के लिए मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। अपील की गई है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग और बच्चे यात्रा न करें। गर्भवती महिलाओं को भी अभी यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
10 से 15 अप्रैल के बीच चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट