एजेंसी, आदिलाबाद (तेलंगाना)। लोकसभा चुनाव से पहले देश में परिवारवाद पर सियासी घमासान तेज हो गया है। एक दिन पहले बिहार में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर आपत्तिजनक बातें कहीं, तो सोमवार को पीएम ने भी जवाब दिया।
लालू ने अपने बेटे तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली के दौरान कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इस पर पीएम ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित रैली में कहा, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।
मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा। - पीएम मोदी
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Adilabad, Telangana. https://t.co/RmhZ9OEw0g
— BJP (@BJP4India) March 4, 2024
इसके बाद भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने एक्स पर अपना बायो बदल लिया और लिखा- मोदी का परिवार। इनमें जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल रहे।
वीडियो: तेलंगाना के सीएम ने पीएम मोदी को बताया छोटा भाई
Today #Telangana CM #RevanthReddy from #CongressParty praised #NarendraModiji 's vision and #GujaratModel.
This is very good sign in #democracy. All party should work for people
without caring about their political differences.#ArvindKejriwal #Bihar #LaluYadav #AmbaniWedding pic.twitter.com/0K1LrLDZru
— Suryascript (@Suryascript) March 4, 2024
वीडियो: परिवारवाद पर लालू यादव ने मोदी को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी
#LaluYadav #RJDRally #RJD #PMModi pic.twitter.com/HiZSsZQi97
— Election Mantra (@election_mantra) March 4, 2024