एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सबसे बड़ी सफलता पश्चिम बंगाल में मिलने जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी पार्टी बंगाल चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। इस बार देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल होने जा रहा है। बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है।'
बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपने आखिरी दौर शब्द का इस्तेमाल किया, मैं इसमें बहुत सारी चीजें देख सकता हूं- एक तो यह संकेत देता है कि हमारा नया युग शुरू होगा। दूसरा, जो लोग सपने देख रहे थे और बड़े-बड़े वादे कर रहे थे, यह होगा उनका 'आखिरी दौर' भी 'चुनाव का आखिरी दौर नहीं है, उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है।'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर न्यायपालिका पर ममता बनर्जी की टिप्पणी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनके रिश्ते, कश्मीर में उच्च मतदान और बहुत कुछ, लोक कल्याण मार्ग के लॉन से पीएम मोदी का तीखा चुनावी साक्षात्कार।
(पूरा साक्षात्कार सुबह 10 बजे प्रसारित किया… pic.twitter.com/8rZAX90SMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
ANI_HindiNews के अनुसार पीएम मोदी ने मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद HC के आदेश पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर कहा, जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं... यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।
जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थीं, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
नरेंद्र मोदी ने बताया, मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं।
दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए।
मुझे याद है, मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना, तो वे कहते थे कि PSU का आप निजीकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं। ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आप को दलितों के हितैषी कहते हैं, आदिवासियों के हितैषी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं।
#WATCH | On being asked about personal attacks during the election campaigns, PM Modi says "As far as Modi is concerned, after being continuously abused for the last 24 years, I have become 'gaali proof'. Who called me the 'maut ka saudaagar' and 'gandi naali ka keeda'? Our party… pic.twitter.com/kTpMzUUemG
— ANI (@ANI) May 28, 2024