एएनआई, अयोध्या। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बस अब कुछ चंद घंटे ही बाकी हैं। वह पल दूर नहीं जब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी और भक्तों को उनके दर्शन हो पाएंगे। इस पल का सदियों से राम भक्त इंतजार कर रहे थे। अब जब यह इंतजार पूरा होने वाला है, तो बहुत ही भव्य आयोजन किया जा रहा है। देशभर से कई वीवीआईपी अयोध्या में आ रहे हैं। अब ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन बहुत ही सजग है। अयोध्या में लगभग 13 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
एएनआई के मुताबिक बम रोधी और डॉग स्क्वायड का दस्ता अयोध्या में तैनात किया है। एनडीआरएफ को भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मंदिर के पास एक शिविर में तैनात कर दिया है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में 13 हजार जवान तो तैनात हीं। उसके अलावा एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
रैपिड एक्शन फोर्स को लता मंगेशकर चौक पर तैनात किया है। सरयू नदी पर पुलिस बार-बार नाव से गश्त कर अनिहोनी की आशंका को दूर कर रही है। महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन अभी हाल में पीएम मोदी ने किया था। उसकी सुरक्षा के लिए बम निरोधक व डॉक स्क्वायड की टीम तैनात कर दी गई है।
अयोध्या में कल से केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनको अनुमति मिली हुई है। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या के हर चौराहे पर कटीले तार लगा दिए हैं।