नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरी आस्था के साथ वहां आरती उतारी और एक आम इन्सान की तरह भगवान स्वामी नारायण के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रहीं। दोनों करीब एक घंटा वहां रहे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।
बता दें, शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने खुद के हिंदू होने पर गर्व होने की बात कही थी।
#WATCH | G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple.
(Source: UK Pool via Reuters) pic.twitter.com/JBUdZHoYoU
— ANI (@ANI) September 10, 2023
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया, “उनका अनुभव असाधारण था। उन्होंने बहुत आस्था के साथ पूजा और आरती की। हमने उन्हें मंदिर दिखाया और उपहार के रूप में मंदिर का एक मॉडल भी दिया। उन्होंने यहां हर मिनट का आनंद लिया। वे तय समय से ज्यादा यहां रहे। उसकी पत्नी भी बहुत खुश थी।''
निर्देशक ने आगे बताया कि ऋषि सुनक ने हमसे संपर्क किया था और मंदिर में दर्शन करने के लिए कहा था। उन्होंने हमसे पूछा था कि वह किस समय आ सकते हैं। हमने उनसे कहा कि वह जब भी चाहें आ सकते हैं।
#WATCH | G 20 in India | On UK Prime Minister Rishi Sunak's visit to Akshardham Temple, Director of Akshardham Temple, Jyotindra Dave says,"...His experience was extraordinary...He performed the Pooja and Aarti with a lot of faith...We showed him the temple and also gave him a… pic.twitter.com/DQFylPCo8m
— ANI (@ANI) September 10, 2023