नई दिल्ली School Reopen in Delhi । राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से स्कूल और कॉलेज खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है और इस संबंध में DDMA ने भी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में आपातकालीन क्वारंटाइन रूम भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल में नियमित अतिथियों के आने पर भी रोक रहेगी।
Schools, colleges to set up quarantine room for emergency use; routine guest visits to be discouraged: DDMA guidelines on reopening
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2021
बच्चों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग गेट
गाइडलाइन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भीड़ से बचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के स्कूल आने पर उनके स्कूल में प्रवेश करने व बाहर जाने का गेट अलग से निर्धारित होगा। इसके अलावा कक्षा में बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाने की अनुमति होगी। सफाई और स्वच्छता की सुविधा, क्वारंटाइन रूम की व्यवस्था करना। नियमित आधार पर छात्रों और कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे।
खाना, किताब व टिफिन शेयर कर पर रोक
इसके अलावा गाइडलाइन में कहा गया है कि बच्चों को आपस में खाना, किताबें, स्टेशनरी वस्तुएं एक दूसरे से शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूर होना चाहिए। स्कूल व कॉलेज के गेट, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और जन सुविधा वाली जगहों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर होना चाहिए।
कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन के निर्देश
DDMA ने गाइडलाइन में कहा है कि कोरोना महामारी के मुकाबला करने के लिए संबंधित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी है। सभी प्रमुख स्थानों जैसे क्लास रूम, वॉशरूम पार्किंग, प्रवेश और निकास आदि पर पोस्टर संदेश जरूर लगाए जाएं और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया जाए।