Vaishno Devi Stampede Helpline number: माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर (Helpline number) जारी कर दिए हैं। 01991-234804 और 01991-234053 नंबरों पर फोन लगाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। इस बीच, हादसे के बाद कुछ देर के लिए यात्रा रोकी गई थी, लेकिन अब बहाल कर दी गई है। यानी जो लोग साल के पहले दिन (11 Jan 2022) को माता के दरबार में माथा टेकना चाहते हैं, वे ऊपर तक जा पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं और राहत तथा बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं।
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Helpline nos
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एएनआई को बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत हुई है और 13 घायल हुए हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एक जगह युवकों में विवाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई।
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने बताया, कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की जाएगी। वहीं घायलों के लिए 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से भी 2 लाख रुपए की राशि का ऐलान किया गया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ में त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं। उनके मुताबिक, दो घायलों को ज्यादा चोट आई है। उनका इलाज किया जा रहा है। जरूरत हुई तो एयर लिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा।
Koo Appमाता श्री वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। इसमें प्राण गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर श्री चरणों में स्थान दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 1 Jan 2022
Koo Appमाता श्री वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। इसमें प्राण गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर श्री चरणों में स्थान दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 1 Jan 2022