जयपुर के एतिहासिक सिटी पैलेस में आग, कोई हताहत नहीं
रविवार सुबह आग लगने के कारण उस समय कोई पर्यटक नहीं थे और कोई जनहानि नहीं हुई।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 24 Aug 2014 11:52:07 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Aug 2014 02:15:04 PM (IST)

जयपुर। जयपुर राज परिवार के निवास और पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र जयपुर सिटी पैलेस के चंद्रमहल ब्लाॅक में रविवार सुबह आग लग गई।
प्रारम्भिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है हालांकि पुख्ता कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को भेजा गया है।
यह आग सिटी पैलेस के दफ्तर और पास में स्थित म्यूजियम में लगी है। आग इतनी जबर्दस्त थी कि करीब दमकल की 15 गाडियां वहां पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जिस म्यूजियम में आग लगी है, वहां कलाकार लाइव परफार्ममेंस भी देते थे और यहां कई पेटिंग्स, कलाकृतियां थी जो आग में नष्ट हो गई है।
आग पहले नीचे की मंजिल में लगी और फिर उपर की मंजिल पर पहुंच गई। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर जिला कलक्टर सहित संबंधित अधिकारी पहुंचे और उन्होंने माना कि यहां आग से बचाव के उपकरण आदि नहीं थे।
गौरतलब है कि सिटी पैलेस जयपुर के राज परिवार के निवास है और इसके एक हिससे में राजपरिवार अभी भी रहता है। जिस हिस्से में आग लगी है वहा म्यूजियम था और यहां बडी संख्या में देषी विदेशी पर्यटक आते थे। रविवार सुबह आग लगने के कारण उस समय कोई पर्यटक नहीं थे और कोई जनहानि नहीं हुई।