जोधपुर, 18 अगस्त। जोधपुर के लूनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई जमानत मिलने के बाद सेंट्रल जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों, परिजनों और रिश्तेदारों ने माल्यार्पण कर और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही उनकी जमानत याचिका मंजूर की थी। मलखान की रिहाई की सूचना मिलते ही उनके समर्थक और परिचित सुबह से ही जेल के बाहर जुट गए थे। बुधवार दोपहर में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। बाहर निकलते ही फूलमालाओं और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत हुआ।
इससे पहले इसी मामले में आठ आरोपियों की जमानत पर रिहाई हो चुकी है। इसी मामले से संबंधित भंवरी देवी के पति अमरचंद, बिशनाराम व एक अन्य आरोपी कैलाश जाखड़ की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 अगस्त तक सुनवाई टाल दी थी। इस मामले में 17 आरोपी हैं, जिनमें से परसराम विश्नोई को सुप्रीम कोर्ट तथा रेशमाराम, सहीराम विश्नोई, ओमप्रकाश, दिनेश, अशोक, उमेशाराम और पुखराज को हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है।
इसी मामले से जुड़े राज्य सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे महिपाल मदेरणा को भी अंतरिम जमानत मिल चुकी है। उनको स्वास्थ कारणों के चलते जमानत मिली है, और नियमित जमानत पर 23 को सुनवाई होनी है। मामले में उसके छोटे भाई परसराम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली था। उसी फैसले के आधार पर कई आरोपियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में अब तक गिरफ्तार 17 में से 9 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
आपको बता दें कि भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में सीबीआई ने तीन किस्त में मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। इस मामले में बचाव पक्ष अभी कोर्ट में अपने साक्ष्य पेश कर रहा है। साक्ष्य पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बहस शुरू होगी। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा।