
मोबाइल फटने के मामले आपने सुने होंगे। राजस्थान में भी ऐसे मामले आते रहे हैं। राजस्थान के उदयपुर के पास नटवलगढ़ गांव में 60 साल के किशोर सिंह की मोबाइल ब्लास्ट से मौत हो गई थी। किशोर सिंह फोन को अपनी जेब में रखकर सो रहा था। रात करीब 2.30 बजे उसी आंख खुली और अचानक से उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उसके कपड़े जलने लगे। कुछ ही मिनटों में उसके सारे कपड़ों में आग लग गई। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया।
कोटा के धर्मपुरा गांव का गोपाल केवल 21 साल की उम्र में ही मोबाइल के कारण मौत के मुंह में चला गया। बात करते हुए उसके मोबाइल में एक धमाका हुआ और सिर का एक हिस्सा जख्मी हो गया। धमाका बड़ा नहीं था लेकिन असर जानलेवा हुआ। कान के पास धमाका होने से सिर का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया और कुछ मिनटों में ही उसकी की मौत हो गई।

एक मामला सीकर जिले के गांव श्यामपुरा का है। नागौर की नावां तहसील के गांव लिचाना निवासी हरदेव गुर्जर इसी साल रक्षाबंधन पर पत्नी के साथ ससुराल गांव श्यामपुरा आया था। हरदेव ने अपना मोबाइल चार्जर पर लगाया और इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। मोबाइल व चार्जर में करंट दौड़ गया। उसकी चपेट में आने से हरदेव घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इन मौतों की वजह भी रहा है मोबाइल
- सैन डिएगो के सनसेट क्लिफ पर लोग प्राकृतिक खूबसूरती निहारने जाते हैं। एक शख्स बुरवेल भी अपना मोबाइल लेकर वहां पहुंचा। वह अपने मोबाइल पर लगातार चिपका हुआ था कि उसे अंदाजा ही नहीं था कि उसने क्लिफ का सेफ जोन पार कर दिया है। और वह अचानक 60 फीट ऊंचाई से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- मिसौरी में 19 साल के एक शख्स ने हाईवे पर अपना पिकअप ट्रक एक सेमी ट्रक के पीछे घुसा दिया जिसके कारण उसके पीछ आ रही स्कूल बस भी टकरा गई। पिकअप ट्रक का ड्राइवर और 15 साल का एक छात्र इस हादसे में मारे गए और 38 गंभीर रूप से घायल हुए। जांच से पता चला कि जब यह दुर्घटना हुई तब पिकअप ड्राइवर के सेलफोन रिकॉर्ड से खुलासा हुआ कि उस समय उसने पांच टेक्स्ट मैसेज भेजे थे। मतलब मोबाइल डिस्ट्रेक्शन के कारण यह हादसा हुआ।
- चीन की 23 साल की महिला मा ऐलुन को पता नहीं था कि साल 2013 में उसके साथ क्या होने वाला है। उसने अपना आईफोन चार्जिंग पर लगाया जैसा कि वह हजारों बार पहले कर चुकी थी। जैसे ही रिंग बजी, उसने चार्जिंग पर लगे हुए ही आईफोन उठा लिया जिससे उसे करंट लग गया और वह जमीन पर जा गिरी। इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई।
- साल 2015 में, चीन के ग्वांगडोंग में एक महिला लापरवाही से सड़क पार कर रही थी। वह सड़क पार करते हुए ट्रैफिक को देखने की बजाए मोबाइल में आंखें गढ़ाए हुई थी। उसे एक बड़े ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गई और दूसरी तरफ से आती बस के टायर से कुचल गई।