इंटरनेट पर हुआ प्यार और विदेशी मेम बन गई देसी बहू
हेली को इंटरनेट पर लाइव चैट करते-करते बीकानेर (छत्तरगढ़) के पृथ्वी से प्यार हो गया और इस प्यार को दोनों ने शादी में बदल दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 16 Sep 2016 02:07:56 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Sep 2016 02:14:40 PM (IST)

जयपुर। कहते है प्यार न सरहदें देखता है न जात-पात। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में देखने को मिला। जब इंटरनेट पर प्यार परवान चढ़ा तो एक विदेशी मेम राजस्थान की बहू बन गई। हांगकांग की रहने वाली हेली ली ने दो दिन पहले बीकानेर के छतरगढ के पृथ्वी के साथ शादी के सात फेरे लिए। हेली को इंटरनेट पर लाइव चैट करते-करते बीकानेर (छत्तरगढ़) के पृथ्वी से प्यार हो गया और इस प्यार को दोनों ने शादी में बदल दिया।
दोनों के बीच इस रिश्ते को घरवालों ने भी समझा। हेली के बुलावे पर पृथ्वी अपने दोस्तों से मदद जुटा कर हांगकांग पहुंच गया। वहां उसे कई तरह की दिक्कतें भी आई। होटल बुक नहीं कराने के चलते एयरपोर्ट पर घंटों बिताने पड़े। पुलिस ने भी परेशान किया हालांकि बाद में वहां मीडिया से मदद मिली।
इसके बाद हेली अपनी मां मैक के साथ पिछले सप्ताह बीकानेर आ गई. और पृथ्वी के परिवार से मिली। दोनों परिवार राजी हुए तो बुधवार रात पृथ्वी और हेली की शादी करवा दी गई। पारम्परिक कपड़ों में भारतीय दुल्हन बनीं हेली मेंहंदी लगा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। हेली कहती है कि वह पृथ्वी से बेहद प्यार करती है और बहुत खुश है। पृथ्वी पॉलोटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई पूरी कर मोबाइल रिपेयर करने का काम करता है। अब वे दोनों हांगकांग जाएंगे।