जयपुर। राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस एस.एस. कोठारी ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) में 32,73,000 रुपए के अनियमित खर्चे पर तत्कालीन मंत्री और अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने और तत्कालीन मंत्री बीना काक से खर्च की गई राशि वसूलने की सिफारिश की है।
बीना काक राजस्थान की काफी हाईप्रोफाइल नेता मानी जाती है। फिल्म अभिनेता सलमान खान उन्हें अपनी फिल्मी मां मानते हैं और हाल में उन्होंने काक की एक पुस्तक का विमोचन भी किया थ। यह पुस्तक रणथम्भौर के बाघों पर लिखी गई है।
लोकायुक्त की रिपोर्ट के अनुसार तत्कालीन पर्यटन मंत्री बीना काक के निर्देशों पर राजस्थान प्र्यटन विकास निगम कोष से वर्ष 2009 -2011 के बीच उनके आवास पर नियम विरूद्ध टीवी, फ्रिज, एसी, वाहन और अन्य उपकरणों की सुविधा प्रदान की गई थी। जबकि पर्यटन विकास निगम के संचालक मण्डल की 6 जून 2001 की एक बैठक तय किए गए निगम के मैमोरेण्डम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के अनुच्छेद 96 के प्रावधान के अनुसार यह निर्णय लिया गया था कि निगम केवल प्रदेश के राज्यपाल का ही आदेश मानने के लिए बाध्य है। और मंत्री, पर्यटन विभाग द्वारा की गई सुविधाओं की मांग सम्बन्धी किसी भी आदेश को मानने का इसमें कोई प्रावधान नहीं है।
पर्यटन निगम की उस बैठक में लिए गए इस निर्णय से राज्य सरकार को भी सूचित कर दिया गया था।
इसके बावजूद पर्यटन तत्कालीन पर्यटन मंत्री को सुविधाएं प्रदान कर अनियमित व्यय किया गया। वर्ष 1956 में गठित राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड एक कम्पनी है जो कम्पनी एक्ट के प्रावधानों से चलती है।
नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की 29 मार्च 2012 की रिपोर्ट में भी इस खर्च पर आपत्ति की गई थी और इसे अनियमित व्यय बताया गया था।
इस मामले में 9 अप्रैल 2012 को समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने पर लोकायुक्त की ओर से स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर प्रारम्भिक जांच और उसके बाद गहन जांच की गई। जांच में तत्कालीन पर्यटन मंत्री बीना काक, पर्यटन विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश श्रीवास्तव, पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की तत्कालीन अध्यक्षध्प्रबन्ध निदेशक उषा शर्मा, तत्कालीन प्रबन्ध निदेशक मंजीत सिंह, पर्यटन विभाग के तत्कालीन संयुक्त शासन सचिव चन्द्रशेखर मूथा, पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के तत्कालीन प्रबन्ध निदेशक विनोद अजमेरा एवं पर्यटन विभाग के तत्कालीन वित्तीय सलाहकार आलोक माथुर को भी दोषी पाया गया।