आरपीएससी चेयरमैन गोरान ने दिया इस्तीफा
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष हबीब खान गोरान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 22 Sep 2014 10:44:09 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Sep 2014 10:46:59 PM (IST)

जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष हबीब खान गोरान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गोरान सोमवार शाम राज्यपाल कल्याण सिंह से मिले और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया।
गोरान दो मामलों में भ्रष्टाचार निरोधकब्यूरो (एसीबी) की जांच में फंसे थे। उन पर पिछले कई दिन से इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ था। गोरान मूलतः भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं।
आरपीएससी अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति पिछली कांग्रेस सरकार के समय हुई थी। इसी बीच आरएएस परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला सामने आया। मामले की जांच पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कर रहा था। मामले में कई बार गोरान से पूछताछ हुई।
मामले में सीधे तौर पर उनकी संलिप्तता अब तक कहीं भी साबित नहीं हुई। इसके बाद दो अन्य मामलों में एसीबी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से एक मामला आयोग के कोष से सूचना के अधिकार का जुर्माना भरने से संबंधित था और दूसरा गोरान के पुलिस में अधिकारी रहते समय जोधपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री लेने से जुड़ा था। उन पर आरोप था कि वे एक ही समय परीक्षा भी दे रहे थे और ड्यूटी पर भी मौजूद थे।
आरपीएससी में इसी दौरान परीक्षाओं से जुड़ी कुछ और गड़बड़ियां सामने आईं। इन सबको लेकर गोरान पर लगातार पद छोड़ने का दबाव बना हुआ था। सोमवार को अचानक एसीबी की सक्रियता बढ़ गई। एससीबी की एक टीम अजमेर में आयोग स्थितउनके कार्यालय में पूछताछ के लिए गई हुई थी और शाम को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।