गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप
जोधपुर में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोवंश के अवशेष फेंक दिए।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 02 Mar 2016 01:20:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Mar 2016 01:21:45 AM (IST)
जयपुर। जोधपुर में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोवंश के अवशेष फेंक दिए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवशेष बरामद कर लिए।
अवशेष को चौपासनी पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां से इसको पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा। थाना अधिकारी जब्बर सिंह ने बताया कि शाम को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आए और क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित फोटो स्टूडियो के सामने एक बछड़े का कटा सिर और टांगे फेंक गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेष को बरामद किया। अवशेष फेंके जाने की सूचना पर शिव सैनिक भी मौके पर पहुंचे और रोष जताने लगे। इससे क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।