शौचालय नहीं था, इसलिए आठ माह ससुराल नहीं आई बहू
राजस्थान के राजसमंद जिले के बाधपुर गांव में एक बहू महज इसलिए अपने मायके चली गई, क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं था।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 21 Apr 2018 06:39:16 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Apr 2018 08:03:33 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के बाधपुर गांव में एक बहू महज इसलिए अपने मायके चली गई, क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं था। ससुराल वाले सार्वजनिक स्थान पर शौच के लिए जाते थे और बहू को यह बात पसंद नहीं थी । इस कारण पढ़ी-लिखी बहू आठ महीने ससुराल नहीं रही। आखिरकार ससुराल वालों को घर में शौचालय बनाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार बाधपुर गांव के बाबूलाल रंगास्वामी के बेटे सुरेश का विवाह उदयपुर की कलावती के साथ पिछले साल हुआ था। कलावती 10वीं कक्षा पास है। विवाह के बाद वह अपने ससुराल पहुंची तो वहां शौचालय नहीं होना, उसे अखर गया। उसे यह बात बहुत गलत लगी । इस पर उसने अपनी सास और पति से शौचालय बनाने का आग्रह किया, लेकिन ससुर बाबूलाल रंगास्वामी ने आर्थिंक तंगी का बहाना बनाकर शौचालय बनाने से इन्कार कर दिया।
इस पर कलावती जिद पर अड़ गई और अपने मायके चली गई। समाज के पंचों एवं रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कलावती जिद पर अड़ी रही । ससुराल में शौचालय बनवाने की जिद के चलते कलावती आठ महीने अपने मायके में रही।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पंचायत समिति में क्लर्क ललिता राठौड़ को मिली तो उन्होंने कलावती से संपर्क कर सरकारी मदद से शौचलय निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बाद ससुर बाबूलाल भी शौचालय निर्माण के लिए तैयार हुए और शौचालय बनकर तैयार हो गया । इसके बाद कलावती ससुराल आई और सभी को शौचालय का प्रयोग करने के लिए पाबंद किया। अब गांव के अन्य घरों में भी शौचालय बनवाने को लेकर जागरूकता बढ़ी है।