ब्रेन ट्यूमर से संघर्ष करते पूनम बन गई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ब्रेन ट्यूमर से संघर्ष करते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी नेशनल चैंपियनशिप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन गईं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 06 Jan 2015 02:50:13 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jan 2015 09:14:34 AM (IST)

रायपुर, छत्तीसगढ़ (खेप्र)। ब्रेन ट्यूमर से संघर्ष करते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी नेशनल चैंपियनशिप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन गईं। राजस्थान के भीलवाड़ा में खेली जा रही 65वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत पूनम ने छत्तीसगढ़ महिला टीम को लगातार दूसरी बार सीनियर नेशनल चैंपियन बना दिया। पूनम ने चैंपियनशिप में 118 अंक बनाए।
दिल्ली के साथ हुए खिताबी मुकाबले में पूनम ने 48 अंक बनाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली को 84-75 से हराया। पूनम ने पूरे चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक बनाए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने रेलवे के खिलाफ 27 अंक बनाए थे। पूनम इसी साल सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हुई हैं। उन्हें पिछली बार सीनियर चैंपियन टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले साल तक पूनम जूनियर टीम की तरफ से खेलती थीं।
दो महीने बाद होना है ऑपरेशन
पिछले कुछ सालों से पूनम को ब्रेन ट्यूमर है। पूनम का दो महीने बाद ऑपरेशन होना है। बेंगलुरू के अस्पताल में उनका रेगुलर चेकअप होता है। ऑपरेशन कहां होगा यह अभी तय नहीं हुआ। पूनम के पापा श्री राम चतुर्वेदी कानपुर में यूपी पुलिस में हैं।
जूनियर टीम को दिलाए 7 स्वर्ण
पूनम पिछले पांच साल से भिलाई के छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के हॉस्टल में रहती हैं। और, वहीं रहकर बास्केटबॉल की कोचिंग लेती हैं। उन्होंने पिछले साल कटक में हुए जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 65 अंक बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। पूनम ने बतौर कप्तान छत्तीसगढ़ को जूनियर में सात स्वर्ण पदक दिलाए हैं।