'सिया के राम' में कौशल्या के किरदार में नजर आएंगी इंदौर की कलाकार
नए सीरियल 'सिया के राम' में इंदौर की एक्ट्रेस स्निग्धा अकोलेकर 'कौशल्या' की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 17 Nov 2015 10:28:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Nov 2015 10:31:35 AM (IST)

इंदौर। सोमवार से 'स्टार प्लस' पर शुरू हुए नए सीरियल 'सिया के राम' में इंदौर की एक्ट्रेस स्निग्धा अकोलेकर 'कौशल्या' की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सिटी लाइव से चर्चा में उन्होंने बताया कि नए सीरियल में रामायण से जुड़े ऐसे कई दिलचस्प प्रसंगों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी जिनके बारे में अधिकांश लोगों को अब तक पता ही नहीं है।
मसलन कई लोगों को पता ही नहीं है कि भगवान राम की कोई बहन भी थी। मगर सीरियल में कौशल्या की इस बड़ी बेटी के बारे में कई रोचक खुलासे किए जाएंगे। खास बात ये कि इसके लिए लंबे अरसे तक रिसर्च की गई है और पूरी तरह प्रमाणित होने के बाद ही इस तरह के प्रसंग सीरियल में शामिल किए गए हैं।
कौशल्या से बिलकुल अलग है मेरा स्वभाव
2006 में 'वैदेही" सीरियल में जानकी की भूमिका निभाने वाली स्निग्धा कहती हैं कि जानकी की बजाय कौशल्या का रोल करना मेरे लिए कहीं ज्यादा मुश्किल रहा क्योंकि मेरा स्वभाव कौशल्या के ठहराव भरे कैरेक्टर से बिलकुल अलग है। एक बेहद चुलबुली लड़की को कौशल्या जैसी सौम्य, मृदुभाषी और ममता से भरी स्त्री बनाने के लिए प्रोड्यूसर निखिल सिन्हा को खासी मेहनत करनी पड़ी। मुझे भी खूब स्टडी करनी पड़ी, डायरेक्टर के दिए नोट्स के साथ-साथ अपने स्तर पर भी खासी रिसर्च करनी पड़ी।